चोरी की बाइक सहित रसड़ा पुलिस ने एक को पकडा, बाइक चोर गिरोह के पर्दाफास की उम्मीद

रसड़ा (बलिया)। रसड़ा कोटवारी मार्ग स्थित डेहरी तिराहा पर शुक्रवार की दोपहर पुलिस ने चोरी की मोटर साइकिल के साथ युवक को धर दबोचा. पकड़ा गया युवक मोटर साइकिल चोर रैकेट का सक्रीय सदस्य है.पूछ ताछ में युवक ने कई मोटर साइकिल चोरी में हाथ होना बताया है. चितबड़ाग़ांव थाना के नगपुरा निवासी अजित पासवान सुपर स्पेलेंडर यू पी 60 डब्लू 7866 बाइक लेकर डेहरी तिराहा से कही निकलने की फिराक में था कि मुखबीर की सुचना पर एसएसआई संतोष यादव ने अपने हमराहियों के साथ मोटर साइकिल के साथ अजित को धर दबोचा. पकड़ी गयी बाइक दो दिन पूर्व ही हास्पिटल कैम्पस से नगर के ठाकुर बाड़ी निवासी आकाश की बाइक चोरो हुई थी. इन्ही का बाइक एक पखवाड़े पूर्व दरवाजे से चोरी हुई बाइक श्रीनाथ बाबा स्कुल के पुराने शौचालय में लावारिस हालत में पुलिस ने पायी थी. पुलिस द्वारा पूछ ताछ के दौरान युवक ने बताया की चोरी की गयी बाइको को बिहार सहित अन्य जगहों में पाच से छः हजार में बेच दिया जाता है. पुलिस को युवक ने चोरी में शामिल कई अन्य युवको के नाम भी बताये है. क्षेत्र में आये दिन बाइक चोरी से आम जनमानस के साथ साथ पुलिस भी हकलान थी. पुलिस ने युवक को पकड़ कर मोटर साइकिल चोर रैकेट का पर्दाफास करने में बहुत बड़ी सफलता प्राप्त किया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’