शंखध्वनि व मंगलाचरण के बीच ओमप्रकाश राजभर का स्वागत

रेवती (बलिया)। नगर के बस स्टैण्ड के समीप स्थित मैदान में शनिवार की देर सायं केबिनेट मंत्री एवं सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों द्वारा नागरिक अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया. राजभर के समारोह स्थल पर पहुंचते ही उत्साहित लोगों ने उन्हे फूल मालाओं से लाद दिया.

स्वागत से अभिभूत केबिनेट मंत्री राजभर ने कहा कि सूबे को एक सशक्त कैप्टन मिला है, जिसके हम प्लेयर हैं. कहा कि सरकार प्राथमिक विद्यालयों का ड्रेस बदलते हुए बच्चों को जूता-मोजा भी दे रही है. सौ दिन के भीतर बीपीएल की नई सूची बनेगी. सूची बनने के बाद पांच लाख गरीबों को निःशुल्क आवास दिया जाएगा. सरकार ने किसानों का एक लाख तक कर्ज माफ कर दिया है. विद्युत आपूर्ति में सुधार, दिव़्यांग जनों की पेंशन तीन से बढा कर पांच सौ कर दिया गया है.

पं.सुविन्द्र मिश्र के नेतृत्व में ग्यारह ब्राम्हणों ने शंख ध्वनि एवं मंगला चरण से तथा भोजपुरी गायक टुन्ना सिंह ने स्वागत गीत के माध्यम से कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया. उक्त अवसर पर अरविन्द राजभर, आनन्द मिश्र, नागेन्द्र बहादुर सिंह झुन्नू, कौशल सिंह, बब्बन चौरसिया, शम्भू शरण बेहाल, ओम प्रकाश तिवारी, राम प्रवेश पाण्डेय, ओंकार ओझा, राजा चौधरी, संजय पाल, वीर बहादुर केशरी, माइकल भारद्वाज आदि रहे. संचालन हरिशंकर पाण्डेय ने किया. 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री  ओमप्रकाश राजभर का स्वागत भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं ने  जोशो-खरोश के साथ किया. मंडल अध्यक्ष द्वारा रेवती  मंडल की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया. तत्पश्चात  सड़क मार्ग गायघाट से बेलहरी, पचरुखा से अघैला मुडाडीह, गायघाट से कुशहर, रेवती से हडिहा मार्ग की मरम्मत, रेवती नगर पंचायत में स्टेडियम, ग्राम सभा मुडाडीह,  बिनहा एवं उदहा मे विद्युत तार एवं खम्भे, गायघाट में 250 केबी का टान्सफार्मर,  विशुनपुरा मे 100 केबी का ट्रांसफॉर्मर, मोतीदास के मठिया मे 63 केबी का ट्रान्सफार्मर लगाने हेतु  ज्ञापन दिया गया. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह, समाजसेवी सुरेंद्र सिंह, मंडल महामंत्री जितेंद्र पांडेय, अर्जुन चौहान के आलावा मंडल के पदाधिकारी सहित भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे.