वेतन भुगतान को लेकर बैरिया नगर पंचायत सफाई कर्मियों ने विधायक से लगाई गुहार 

बैरिया (बलिया)। स्थानीय नगर पंचायत में दैनिक वेतन पर तैनात  सफाई कर्मियों को छ: माह से वेतन नहीं मिला है. भुखमरी से जूझ रहे सफाई कर्मियों ने शनिवार को भाजपा विधायक सुरेन्द सिंह के आवास पर जाकर अपनी मजदूरी दिलाने की गुहार लगायी.
कस्बा को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद नगर क्षेत्र में साफ सफाई के लिये 40 दैनिक वेतन भोगियों को रखा गया. इन सफाई कर्मियों को कहा गया था कि प्रति सफाई कर्मियों को पांच हजार रुपये के हिसाब से दिया जाएगा, लेकिन छ: माह से झाडू लगा रहे इन सफाई कर्मियों को अब तक एक रुपया भी नसीब नही हुआ. जिससे सफाई कर्मी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है. शनिवार को सफाई कर्मियों का सब्र टूट गया. झुण्ड बना कर सफाई कर्मी बैरिया के भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह के दरबार मे पहुच गए.
सफाई कर्मियों ने कहा रोज हम सड़कों पर झाडू लगा रहे हैं. इसके बाद भी हमारा छ: माह से मेहनताना नहीं मिल रहा है. मामले को विधायक ने गम्भीरता से लिया. तुरन्त नगर पंचायत के ईओ से मोबाइल द्वारा वार्ता कर कहा कि सफाई कर्मी गरीब लोग हैं. इनका मेहनताना जल्द दिलवाने का कार्रवाई सुनिश्चित करें. कहा इस काम के लिये हमारी जहां जरूरत है, बताया जाए. हम प्रयास करेंगे. सफाई कर्मियों में मुख्य रूप से हरेन्द्र, बृजेश, दीपक, रितेश कुमार, सुदमिया देवी, प्रीतम, संतोष, विजन्ति, कालिका देवी, उषा देवी, वीरबहादुर, रम्भा देवी आदि दो दर्जन से अधिक सफाई कर्मी मौजूद रहे.

One Reply to “वेतन भुगतान को लेकर बैरिया नगर पंचायत सफाई कर्मियों ने विधायक से लगाई गुहार ”

  1. safai to ho nahi rahi hai kabhi kabhi jhadu lag jata hai suru me ye roj lagate the par ab to dikhte hi nahi phir watan (salary) kaisa????

Comments are closed.