ऐन बेटी की शादी के मौके पर दगा दे गई बीवी, मगर गांव वाले बने मददगार

रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह

कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव में ग्रामीणों ने माया के हाथ पीले करने का उठाया बीड़ा. माया  की शादी 18 अप्रैल को ही है.  उसके पिता के खाते से जालसाजी कर  लाखो रुपयों पर हाथ साफ़ कर दिया गया है. शनिवार को पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली पुलिस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है.

गोपालपुर निवासी नरसिंह चौबे पुत्र कपिल देव चौबे ने अपना खेत बेचकर लड़की की शादी के लिये  पैसा रसड़ा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में जमा किया था. अपनी तथा परिवार की जीविका इधर उधर से मांग कर चलाते थे. पैसा जमा कर बैंक के पासबुक एवम कागजात घर पर ही रख दिए थे. दो हफ्ता पूर्व शादी की तैयारी मद्देनजर अपनी पत्नी ममता चौबे से पासबुक एवं पैसे के बाबत पूछताछ करने लगे. तो पत्नी ने इस बाबत कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. उनके तथा गांव वालों के दबाव बनाने पर पत्नी घर छोड़कर भाग भी गयी. नरसिंह चौबे के पास बैँक के  खाता संख्या न होने से बैंक कर्मी भी भगा दे रहे हैं.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

उनकी तीन संतानों में बसंत कुमार चौबे (14) एवम् छाया (7) है. सबसे बड़ी पुत्री माया की शादी 18 अप्रैल को तय है. पुत्री की शादी की चिंता को लेकर नरसिंह बार बार अचेत हो जा रहे हैं. उन्हें बस चिन्ता सताये जा रही है की उनकी पुत्री के हाथ पीले कैसे होंगे. वैसे गांव वालो ने मानवता का परिचय देते हुये इस शादी में हर संभव सहयोग देने का निर्णय लिया है. जिसमे सोनू कुमार पाण्डेय सहित अन्य लोगों ने 14 अप्रैल शुक्रवार की तय तिथि के अनुसार तिलकोत्सव का कार्य बड़े सी धूम धाम से किया. ग्रामीणों का कहना है की शादी में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी. नरसिंह ने आशंका जताई की उसकी पत्नी एवं अन्य लोगों ने उन्हें मृत दिखाकर सारे पैसे उनके खाते से निकाल लिया है. मामला गम्भीर है पुलिस के लिये जांच का विषय है. जांच कर दोषी व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.