मुख्यमंत्री के फरमान के बाद पुलिस महकमा एक्शन में

बलिया। रविवार को नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के जवानों ने चित्तू पाण्डेय चौराहा से मार्च निकाला, जो स्टेशन रोड होते हुए चौक, शहीद पार्क, विजय सिनेमा रोड, मालगोदाम, आर्यसमाज रोड होते हुए ओक्डेनगंज आकर सम्पन्न हुआ. मार्च का उद्देश्य यह बताना या समझाना था कि अतिक्रमण करने वाले, लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाले तथा शहर में मादक पदार्थ सेवन कर उधम मचाने वालों की अब खैर नहीं है.

प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद उत्तम प्रदेश बनाने के लिए कैबिनेट ने कई फैसले लिए हैं. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया है कि राज्य में अवैध रूप से बूचड़खाने का संचालन नहीं होगा. कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थ का सेवन कर सड़क तथा अन्य सार्वजनिक स्थान पर उधम नहीं मचायेगा. स्कूल व बाजार जाने वाली लड़कियों के साथ यदि कोई अश्लील हरकत करता है या गलत नजर से देखता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

मुख्यमंत्री के फरमान के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया है. उसके निर्देश पर जगह-जगह टीमें बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी गयी हैं. इसी संदर्भ में सीओ सिटी केसी सिंह के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी तथा नगर क्षेत्र के सभी चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस ने मुख्य मार्गों पर मार्च किया तथा अतिक्रमण करने वालों को संदेश दिया कि अपने हद में ही रहकर व्यापार का संचालन करें. अन्यथा नियमों को उल्लंघन करने वाले का स्थान जेल भेजा जा सकता है.

Click Here To Open/Close