रसड़ा और नरही में भारी मात्रा में शराब बरामद, 11 गिरफ्तार

रसड़ा/भरौली (बलिया)| रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में दो अलग अलग जगहों में रविवार को पुलिस एवं स्वाट प्रभारी टीम ने घेराबंदी कर एक पिकअप बोलेरो एवं दो बाइक पर लाद कर लाखों रुपयो के हरियाणा निर्मित शराब को  क्षेत्र में बेचने जा  रहे युवकों को  धर दबोचा.  शराब के साथ दस लोगों को रसड़ा पुलिस ने आबकारी एक्ट के अन्तर्गत जेल भेज दिया, वही वाहनों को सीज कर दिया. उधर, रविवार को सुबह दस बजे दो पेटी दारू संग एक युवक को पकड़ कर नरही पुलिस ने जेल भेज दिया.

एक हफ्ते में पुलिस ने  भारी मात्रा में दूसरी बार शराब का जखीरा पकड़ कर भारी सफलता प्राप्त किया. वही पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शराब माफिया दहशत में है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस एवंम स्वाट प्रभारी टीम ने पहाड़पुर – हजौली मार्ग पर मऊ से हरियाणा निर्मित शराब बोलेरो नं. यूपी 60 आर 4587 एवं मैजिक  (छोटा हाथी) नं. यूपी 60 टी 1630 से क्षेत्र में बेचने जा रहे थे. इसी दौरान पहाड़पुर रेलवे क्रासिंग के समीप पुलिस ने धर दबोचा.

जांच पड़ताल के दौरान बोलेरो में 25 पेटी,  वहीं मैजिक में 60 पेटी शराब पायी गयी. बोलेरो में सवार पकड़ी थाना के श्याम बाबू सिंह पुत्र अनिल सिंह, इसी गांव के पंकज सिंह पुत्र मोहन सिंह तथा गड़वार थाना के अरइपुर निवासी, वहीं मैजिक में सवार सुखपुरा के अमित  गोड़ पुत्र असगू गोड़, राजेश वर्मा पुत्र केशव वर्मा, अजित राजभर पुत्र स्व शिवधारी को हिरासत में लिया. 

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

उधर, संवरा पुलिस चौकी के समीप भी चेकिंग के दौरान दो बाइक से दो-दो पेटी हरियाणा निर्मित शराब को बेचने जा रहे चार युवकों को पकड़ा. मोटर साइकिल अपाची नं. यूपी 60 एए 2835  बाइक सवार गड़वार थाना के रतसड़ अमित यादव पुत्र गोरखनाथ तथा पकड़ी थाना के ताराजपाली अखिलेश यादव पुत्र गोरखनाथ तथा  मोटर साइकिल पल्सर नं. यूपी 60 एम 3821 से गड़वार रतसड़ निवासी उपेन्द्र यादव पुत्र जगदीश यादव तथा सुखपुरा थाना के भरखर पप्पू यादव पुत्र राजनारायण को दो दो पेटी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पकड़ने वालों में कोतवाल अविनाश कुमार सिंह स्वाट प्रभारी अखिलेश मौर्या, संवरा चौकी इंचार्ज मोतीलाल पटेल एसआई सुरेश द्विवेदी अभिषेक कुमार सिंह आदि सिपाही मौजूद रहे.

इसी क्रम में  भरौली प्रतिनिधि के मुताबिक रविवार को सुबह दस बजे दो पेटी दारू संग नरही पुलिस ने एक युवक को पकड़ कर जेल भेज दिया. बताते चलें कि  सुबह भरौली पिकेट पर  एसआई कमलेश यादव, कांस्टेबल जयप्रकाश यादव एवं भरौली पिकेट पर पहले ड्यूटी पर तैनात सिपाही आशीष यादव, अजित सिंह को लेकर होली के पर्व पर इस क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना न हो इसी वजह से सुबह चेकिंग कर रहे थे. वहीं चेकिंग के दौरान बक्सर (बिहार) निवासी दो पेटी अंग्रेजी शराब टेम्पो के माध्यम से बक्सर, बिहार ले जाने के फिराक में था. जब टेम्पो की तलाशी ली गई तो एक युवक दो पेटी शराब लेकर बैठा हुआ था. पूछ ताछ में वह अपना नाम असलम राईन, निवासी बक्सर, बिहार बताया.

Click Here To Open/Close