बारिश में बलिया शहर की सड़कें

बलिया। बलिया शहर में खस्ताहाल सड़कों पर जलजमाव से लोगों की फजीहत तो हो ही रही है. शनिवार को बैरिया-रानीगंज-सुरेमनपुर मार्ग पर जल जमाव व गड्ढों में तब्दील सड़क को ठीक करने की मांग को लेकर सुबह 10 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीबी मिश्र ने ग्रामीणों के साथ सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया. इससे घंटों आवागमन बाधित रहा. स्टेशन व बाजार आने-जाने वालों को घोर असुविधा का सामना करना पड़ा. चक्का जाम की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार, सीओ टीएन दुबे, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के साथ मौके पर पहुंचे. किसी तरह समझा-बुझा कर मामला शांत किया गया.

बलिया शहर में कुंवर सिंह चौराहा से एनसीसी चौराह तक सड़क बरसात के दौरान (फोटो - विनय बिहारी सिंह)
बलिया शहर में कुंवर सिंह चौराहा से एनसीसी चौराह तक सड़क बरसात के दौरान (फोटो – विनय बिहारी सिंह)
बलिया शहर की इसी सड़क से लोग स्टेट बैंक, कचहरी, कुंवर सिह डिग्री कालेज, जेल और पुलिस लाइन आद तक सफर तय करते हैं.
बलिया शहर की इसी सड़क से लोग स्टेट बैंक, कचहरी, कुंवर सिह डिग्री कालेज, जेल और पुलिस लाइन तक सफर तय करते हैं.
शनिवार को हुई थी बारिश, लेकिन सोमवार को भी सड़क की दुश्वारियां बरकरार है.
शनिवार को हुई थी बारिश, लेकिन सोमवार को भी सड़क की दुश्वारियां बरकरार है.

VINAY BIHARI SINGHबलिया शहर में कुंवर सिंह चौराहा से एनसीसी चौराह तक सड़क बरसात के दौरान अपनी दुर्दशा खुद ही बयान कर रही है. शनिवार को इस सड़क पर से गुजरना कितना दुश्वारी भरा होगा, तसवीरें देख कर इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. हैरत होती है यह जानकर कि इसी सड़क पर जेल भी है. बलिया कोतवाली से एनसीसी चौराहा तक की सड़क की हालत भी भयानक है. मगर मूसलाधार बारिश के चलते फोटो लेना संभव नहीं हो पाया – विनय बिहारी सिंह, इंडियन एक्सप्रेस समूह के वरिष्ठ पत्रकार, मूलतः बलिया निवासी संप्रति कलकत्ता में रहते हैं. इन दिनों अपने गांव सुखपुरा के दौरे पर हैं.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.