ओ लेवल’ एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 07 जुलाई तक करे ऑनलाइन आवेदन

Membership of computer education was given to all the students.
ओ लेवल’ एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 07 जुलाई तक करे ऑनलाइन आवेदन

 

बलिया. जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने बताया है कि पिछड़े वर्ग बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए निलिट से ओ लेवल’ एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम ऑनलाइन आवेदन संचालित है.

वर्ष 2023-24 में इस योजना के अर्न्तगत भारत सरकार की अधिकृत संस्था निलिट से इच्छुक अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ओ लेवल एंव “सीसीसी’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ०प्र० की बेवसाइट backwardwelfareup.in एंव obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये प्रशिक्षण कार्यक्रम की संसोधित समय-सारणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 07 जुलाई तक निर्धारित है.उक्त योजना का दिशा-निर्देश/समय-सारणी विभाग के बेवसाइट पर प्रदर्शित की गयी है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

इच्छुक अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों द्वारा ओ लेवल’ एंव सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड किया जाना तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित प्रिन्ट आउट प्राप्त कर प्रमाणित करते हुए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, कक्ष संख्या-7, प्रथम तल विकास भवन, बलिया में 07 जुलाई को सांय 05 बजे तक के पूर्व अनिवार्य रूप से दो प्रति में हार्ड कॉपी जमा किया जाना है. आनलाइन आवेदन पत्र ससमय जमा न होने की दशा में छात्र/छात्रा स्वंय जिम्मेदार होंगे.

आवेदक द्वारा आनलाइन आवेदन अभिलेख के साथ अनिवार्य है जिसमें एक पासपोर्ट साईज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र दोनो में वार्षिक आय रू0 एक लाख तक निर्धारित है (जाति/ आय प्रमाण पत्र बोर्ड ऑफ रेवेन्यू/ ई- डिस्ट्रिक्ट की बेवसाइट पर होना अनिवार्य है, हाईस्कूल प्रमाण पत्र, इण्टरमीडिएट प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति जमा करना अनिवार्य है.

बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट