Hartalika Teej 2019 : पंडित जी से कथा सुनिये

hartalika vrat katha

Hartalika Teej भी जन्माष्टमी की तरह लोग दो दिन मना रहे हैं. सबसे अच्छा होगा आप अपने पंडित जी या ज्योतिषी या फिर अपने परिवार के किसी बुजुर्ग की सलाह लें और उसके हिसाब से त्योहार मनायें.

बलिया लाइव परिवार की तरफ से आप सभी को हरतालिका तीज की ढेरों शुभकामनाएं – अब आप पंडित जी से कथा सुनिये – 

हिन्‍दू कैलेंडर के अनुसार हरतालिका तीज भाद्रपद यानी कि भादो माह की शुक्‍ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती है. यह तीज भादो माह की गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले आती है. ग्रेगारियन कैलेंडर के अनुसार हरतालिका तीज हर साल अगस्‍त या सितंबर के महीने में पड़ती है. इस बार हरतालिका तीज की तिथि को लेकर काफी असमंजस है. व्रत किस दिन रखा जाए इस बात को लेकर पंचांग के जानकार और ज्‍योतिषियों में भी मतभेद है.

Hartalika Teej 2019 : कब रखें हरतालिका तीज व्रत, क्या हैं नियम
व्रत कइनि भूखनि कइगो सोमार ए भोला, तब पइनि अइसन दुल्हा दिलदार ए भोला

हरतालिका तीज व्रत कथा का ये वीडियो हम यूट्यूब चैनल दिव्यवाणी के साथ विशेष अनुबंध के तहत पेश कर रहे हैं. दिव्यवाणी की टीम ने बलिया लाइव के विजिटर परिवार के लिए इसे खासतौर पर तैयार किया है.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

हमारी कोशिश होगी कि आगे भी हम पर्व त्योहारों पर ऐसे ही पंडित जी से आप सभी को पूजा विधान और कथा सुनायें. 

[दिव्यवाणी चैनल का यूट्यूब लिंक है – LINK. आप यूट्यूब पर चैनल को सब्सक्राइब कर सकते हैं.]