सरकारी महकमों के पास बिजली विभाग का 16 लाख बकाया

  • सरकारी अस्पताल, कोतवाली, पुलिस चौकियां, तहसील कार्यालय, कॉलेज, मोबाइल टावर्स हैं शामिल

बांसडीह : आम उपभोक्ताओं से सरकार बिजली बिल वसूल लेती है परंतु सरकारी महकमे से वसूलने में विभाग मंद पड़ जाता है. विभागीय सूत्रों के अनुसार कई महकमों के पास 16 लाख रुपये से अधिक का बिल बकाया है.

तहसील के अंतर्गत मोबाइल टावरों से लेकर सरकारी अस्पताल, कोतवाली, थाने, चौकियां, तहसील कार्यालय, राजकीय इंटर कालेज आदि के बकाया बिल लाखों में हैं. बांसडीह तहसील का बकाया देख ही पाठक भी चौंक जाएंगे.

बांसडीह तहसील (क्षेत्र नहीं) पर 6 लाख 89 हजार, थाना कोतवाली बांसडीह, मनियर, सहतवार, रेवती और चौकियों पर बिजली का बिल लगभग 40 लाख रुपये बकाया हैं. वहीं, राजकीय बालिका इंटर कालेज पर 36 लाख बाकी हैं.

वहीं, ब्लॉक बांसडीह पर 69 हजार रुपये, सीएचसी बांसडीह पर 35 लाख, पशु चिकित्सालय बांसडीह पर 3.41 लाख, अग्निशमन केंद्र बांसडीह पर 2.99 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है.

मोबाइल टावरों की बात करें तो बांसडीह क्षेत्र में लगे बीएसएनएल, आइडिया, वोडाफोन, रिलायन्स जिओ आदि का वसूलने में बिजली विभाग असमर्थ है.

विभागीय सूत्रों के अनुसार कुल बकाया राशि 16 लाख 37हजार 633 रूपये हैं. अब देखना है कि बकाये की वसूली के लिए विभाग क्या कदम उठाता है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’