बैरिया : सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 15111 अप और 15112 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन ढाई माह बाद 8 मार्च से पुनः शुरू हो रहा है. इसकी सूचना सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर आ गई है.
बता दें कि छपरा और वाराणसी सिटी के बीच चलने वाली यह ट्रेन बलिया, रसड़ा, मऊ, औड़िहार स्टेशनों होकर गुजरती है. अप में यह ट्रेन सुबह सुरेमनपुर से 4:12 पर वाराणसी के लिए प्रस्थान करती है. सुबह 9:00 बजे वाराणसी सिटी पहुंचती है.
इसी प्रकार सायं 6:45 पर वाराणसी सिटी से चलकर रात 11:00 बजे सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचती है. क्षेत्र के व्यापारियों, विद्यार्थियों, इलाज कराने वालों तथा वाराणसी से ट्रेन पकड़ने वालों के लिए यह ट्रेन उपयोगी है.
दिसंबर में इस ट्रेन को निरस्त कर दिया गया था. इसका परिचालन शुरू करने के लिए कई डेट आए लेकिन शुरू नहीं हुआ. स्टेशन मास्टर ने बताया कि डीआरएम ने इसका परिचालन 8 मार्च से कराने का निर्देश जारी कर दिया है.
स्टेशन मास्टर ने यह भी बताया कि इस रूट से गुजरने वाले लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन भी अब दैनिक रूप से नियमित कर दी गई है.