सास की पुण्यतिथि पर बांटी गरीब महिलाओं में 1500 ऊनी चादर

चांददियर (बलिया)। विकास खण्ड मुरली छपरा क्षेत्र अन्तर्गत  चाँददीयर ग्राम पंचायत के लोकधाम गांव की बहू इंदु सिंह पत्नी जयप्रकाश सिंह मुटुर ने अपनी सास स्वर्गीय बासमती देवी की पांचवी पुण्य तिथि मनाई. जिस अवसर पर अपने चाँददीयर ग्राम पंचायत के अलावा टोला नेका राय, टोला शिवनराय, टोला फतेह राय, घूरी टोला, जई छपरा, मठ योगेन्द्र गिरी, शोभा छपरा के पन्द्रह सौ गरीब  महिलाओं में साल वितरित किया.

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि उपस्थित बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह के  हाथ से गरीब महिलाओं को शाल देकर कार्यक्रम शुरुआत किया गया. विधायक सुरेन्द्र सिंह  ने उपस्थित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वर्ग सिधारी वह सास धन्य हैं, जिसको ऐसी बहु व पुत्र ईश्वर ने प्रदान किया है. कहा कि उस माँ के स्वर्ग सिधारने के बावजूद भी इन लोगो द्वारा उनके पुण्य तिथि पर गरीब महिलाओं को साल देकर माँ की यादों को जिंदा रखने का कार्य किया जा रहा है. हम सभी लोगो को इससे सीख लेते हुए हम सभी को इसी तरह अपने माँ के प्रति समर्पित रहना चाहिए.

इस मौके पर अमिताभ उपाध्याय, ग्रामीण महिला संगठन चाँददीयर के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह मुटुर, एसआई योगेन्द्र प्रताप सिंह, राजेश गिरी, हरेंद्र गोड़, हृदयानन्द सिंह, सत्यनारायण सिंह, नन्दजी सिंह, दुर्गा चौधरी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। ठंड के मौसम में साल पाकर बूढी, गरीब महिलाओं ने आयोजकों को खूब दुआएं दी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’