सोनबरसा की एएनएम को सराहा तो एमओवाईसी को हड़काया

बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने सीएमओ को निर्देश दिया कि जहां डिलीवरी की प्रगति शून्य है, वहां की एएनएम को निलम्बित करें. साथ ही सम्बन्धित आशा को भी हटा दें. वहीं, बेहतर प्रगति पर सोनबरसा की एएनएम के कार्य को सराहा.

जिला स्वच्छता मिशन की बैठक में एनएचएम के तहत आने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान डीएम ने ये निर्देश दिए. कहा कि अगर सब मिलकर बेहतर कार्य करें तो प्रदेश में जनपद की छवि अच्छी होगी. सीएमओ ने बताया कि उपकेंद्रों पर डिलीवरी की प्रगति काफी खराब है. इस पर डीएम ने लापरवाह एएनएम को सस्पेंड करने का निर्देश दिया. कहा कि अब बिना कार्रवाई सुधार नहीं होगा, जो आशा काम नही कर रहीं उनको भी हटाने को कहा. जिलाधिकारी ने आशाओं के ब्लाकवार भुगतान की समीक्षा की. इसमें लापरवाही मिलने पर बांसडीह, हनुमानगंज व बैरिया के एमओवाईसी को खड़ा कराकर पूछताछ की. चेतावनी दिया कि अगले महीने 85 प्रतिशत भुगतान नही मिला तो सख्त कार्रवाई होगी. आशा चयन के बारे में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्र में चयनित सभी आशाओं को प्रशिक्षण हो चुका है. शहरी क्षेत्र की चयनित आशाओं की ट्रेनिंग बनारस होनी है, जहां दिक्कत आने की बात पर डीएम ने एमडी को पत्र भिजवाने को कहा.

सीएमओ डॉ. पीके सिंह ने अगली बैठक में प्रगति में सुधार दिखने का भरोसा दिलाया. सभी एमओवाईसी से भी बेहतर कार्य करने को कहा. बैठक में डीपीएम मनोज कुमार, सभी एसीएमओ, बीएसए राकेश सिंह, डीपीआरओ राकेश यादव सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे. अनटाइल्ड फंड का करें सदुपयोग

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

जिलाधिकारी ने एक बार फिर इस निर्देश को दोहराया कि अनटाइल्ड फंड के पैसे का सदुपयोग करें. प्रायः देखा जाता है कि किसी छोटी सामग्री के अभाव में योजना का कार्य बाधित होता है. ऐसे में भारत सरकार की गाईड लाईन के अनुसार इसके पैसे को खर्च करें. सीएमओ को निर्देश दिया कि ऐसा नही होता है सम्बन्धित एएनएम को वेतन रोक दें.

Click Here To Open/Close