बस खाई में गिरी, 30 की मौत, कई घायल

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार तड़के साढ़े चार बजे बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. इसमें 30 यात्रियों की मौत हो गई. 20 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा आगरा से 9 किमी दूर एत्मादपुर कस्बे के पास हुआ. मारे गए लोगों में 27 पुरुष और 2 लड़कियां शामिल हैं. हादसे से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए इस नंबर 0562-2260001 पर संपर्क किया जा सकता है.

एसएसपी (आगरा) बबलू कुमार ने बताया कि यूपी रोडवेज की “जनरथ सेवा” बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी. बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे. क्रेन की मदद से बस को नाले से निकाला और 30 लोगों के शव बरामद हुए. वहीं, डीएम आगरा एनजी रवि कुमार ने बस के तेज रफ्तार में होने और ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसे की आशंका जताई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया. उन्होंने उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है. वहीं, रोडवेज ने मृतकों के परिजन को 5 लाख रु. की सहायता देने की बात कही है.

जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने बताया कि आगरा यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए सड़क हादसे में अभी तक मृतकों में 19 लोगों की पहचान हो सकी है. बाकी मृतकों की शिनाख्त करायी जा रही है.

इनकी हुई मौत

इस हादसे में मरने वालों में लखनऊ के चिनहट निवासी सिद्धार्थ दुबे, चिरंजीव विहार गाजियाबाद निवासी सत्यप्रकाश शर्मा, गोमती नगर लखनऊ निवासी धीरज पांडेय, लखनऊ निवासी अविनेश अवस्थी, गोंडा निवासी सत्यप्रकाश तिवारी, गोरखपुर निवासी आदित्य कश्यप, हरियाणा निवासी प्रेमचंद, रायबरेली निवासी विजय बहादुर सिंह, दिल्ली निवासी हुजूर आलम, प्रयागू मिश्रा, राजाजीपुरम लखनऊ निवासी दीपक सिंह, पुणे निवासी धीरेंद्र प्रताप सिंह, बस्ती निवासी अंकुश श्रीवास्तव, इंदिरा नगर, लखनऊ निवासी आकाश श्रीवास्तव, इंदिरा नगर, लखनऊ निवासी इंतख्वाब अहमद खां, गोरखपुर निवासी अमित कुमार, शाहपुर, भोजपुर बिहार निवासी दीपक कुमार पांडेय और एक अज्ञात रोडवेज कर्मचारी है.

घायलों की सूची 

घायलों में प्रखेस निवासी आजमगढ़, दीलिप निवासी लखनऊ, सुनीता निवासी रायबरेली, अशोक निवासी हापुड़, सौर्य निवासी मिर्जापुर, साहब कानपुर, ऋषि यादव निवासी बाराबंकी, प्रवेश कुमार निवासी आजमगढ़, संजीत कुमार सुल्तानपुर, मनीष कुमार निवासी बाराबंकी, मंजेश कुमार निवासी गाजियाबाद, गौरव निवासी लखनऊ, जुनैद आलम निवासी मुरादाबाद, प्रतीक निवासी आगरा, अर्पित, इलाहाबाद, मेहअदीब निवासी लखनऊ, और प्रियांसी निवासी लखनऊ शामिल है. ये सभी अलग-अलग अस्पताल में भर्ती है, जिनका इलाज किया जा रहा है। इसी तरह लखनऊ निवासी मनीष, नई दिल्ली के अरुणेन्द्र, फरीदाबाद के हेमन्त कुमार पाण्डेय, दिल्ली के राकेश तिवारी चौहान अस्पताल में भर्ती हैं.