LIVE VIDEO_ ददरी मेला: तैयारी पूर्ण, पहुंचने लगे श्रद्धालु

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

http://https://youtu.be/u59zB3leI4g

बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला के मद्देनजर नजर और कार्तिक पूर्णिमा को लेकर जिला प्रशासन मुश्तैद है. सारी तैयारियां पूर्ण हो गई है. दर्शनार्थियों व स्थानार्थियों का रेला उमड़ पड़ा है.

http://https://youtu.be/2HKgezxfxkw

रेल प्रशासन सुस्त दिख रहा है. बता दें रेल विभाग द्वारा हर वर्ष मेल , पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव प्रत्येक छोटे बड़े स्टेशनों पर होता था.

http://https://youtu.be/e8zXqBFUbpY

लेकिन इस बार डीआरएम पीआरओ अशोक कुमार ने फोन पर बताया कि ट्रेनों के ठहराव के बारे में कोई सूचना नही है. रेलवे सुरक्षा बल अपनी तरफ से डॉग स्कॉयड के साथ जाँच में जुट गया है।. अमित कुमार राय इंस्पेक्टर आरपीएफ बलिया ने बताया

http://https://youtu.be/pqfe9Yn0Cic

पिछले दिनों अमृतसर हुए बम विस्फोट के बाद बलिया जिला प्रशासन ने 22/23 नवम्बर 2018 कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया है.

http://https://youtu.be/2V1Iiakw7IM

साथ ही बम निरोधक दस्ता की ड्यूटी लगाई गई है. पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने बताया कि गंगा स्नान में होने वाली भीड़ को देखते हुए इस तरह की व्यवस्था की गई है. यहाँ कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखो श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाते है.

http://https://youtu.be/KKORKAXN9A0