खाना बनाते समय झुलसी विवाहिता की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

सिकंदरपुर( बलिया)। नगर के मोहल्ला मिल्की में शुक्रवार की रात में खाना बनाते समय स्टोव से अचानक निकले तेज लौ से बुरी तरह से झुलसी 28 वर्षीय विवाहिता की दूसरे दिन शनिवार को सुबह वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

मोहल्ला मिल्की निवासी गुफरान खान की पत्नी नाजिया परवीन शुक्रवार की रात में खाना बनाने के लिए स्टोव जला रही थी. उसी दौरान स्टोव से अचानक निकले तेज लौ से उनके कपड़े में आग लग गई. आग लगते ही वह शोर मचाते हुए उसे बुझाने के प्रयास के साथ ही इधर-उधर भागने लगी. शोर सुनकर पति गुफरान पहुंच कर जैसे तैसै आग को किसी तरह बुझाया. नाजिया बुरी तरह से झुलस गई. परिवार वाले इलाज के लिए नाजिया को तत्काल सीएचसी ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बाद में सदर अस्पताल की जगह परिवार वाले नाजिया को इलाज के लिए पहले मऊ के अस्पताल तथा बाद में वाराणसी ले गए. जहां इलाज के दौरान आज शनिवार की सुबह उसना दम तोड़ दिया. मृतका नाजिया को 3 वर्ष की एक लड़की है, जिसका रो-रो कर बुरा हाल है.