रेवती व बांसडीह में छेड़खानी व दुराचार के प्रयास के आरोप में तीन गिरफ्तार

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

रेवती(बलिया)। थाना क्षेत्र के एक गांव जाने वाले सम्पर्क मार्ग पर विद्यालय से पढकर वापस लौट रही 18 वर्षीय छात्रा से दो मनचलों ने छेड़खानी करते हुए जबरजस्ती का प्रयास किया. लेकिन छात्रा के प्रचण्ड रूप के सामने दोनों युवक भाग खड़े हुए.सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्यावाही करते हुए दोनों मनचलों को गांव वालों के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया. सहतवार क्षेत्र के एक विद्यालय में पढने वाली छात्रा विद्यालय की छुट्टी के पश्चात सहतवार से बस द्वारा अपने गांव जाने वाले सम्पर्क मार्ग के पास उतरी. जब वह अपने गांव जा रही थी कि करीब दो सौ मीटर चलने के बाद दो मनचले उसके पीछे लग गये. छात्रा उनकी नीयत भांपते हुए जल्दी-जल्दी चलने लगी ताकि वह जल्द घर पहुंच जाये. रास्ते में करीब दो किमी चलने पर सुनसान जगह पर मनचलों ने छात्रा को पकड़ लिया तथा मार्ग के नीचे ले जाने लगे. छात्रा के मुताबिक जब उसने विरोध किया तो एक मनचले ने उसका गर्दन दबाने का प्रयास किया. वहीं एक ने मेरा कपड़ा फाड़ दिया और जबरजस्ती करने लगे. मैं दोनों को ढकेल कर भागने के साथ चिल्लाने लगी. तब वे भाग गये. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर धारा 354ख, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों युगल राजभर पुत्र संतोष राजभर तथा किशन राजभर पुत्र विजय शंकर राजभर निवासी गायघाट को रात में ही गिरफ्तार कर रविवार को चालान कर दिया.वहीं पीड़ीता को मेडिकल मुवायना के लिए भेज दिया.

बांसडीह(बलिया)। कोतवाली अन्तर्गत एक गांव में घर में अकेली नाबालिग लड़की को देख एक मनचला घर में घुसकर जबरन दुराचार का प्रयास किया. लड़की द्वारा हल्ला करने पर उसने बदसलूकी भी की और फरार हो गया. पड़ोस में गई लड़की की माँ शीर सुनकर घर भागी भागी आई. उसने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी लड़की को उसकी मां के साथ थाने लाये और उसकी मां की तहरीर पर धारा 376,452,511 व 7/8 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्यावाई करते हुए भागने के फिराक में अम्बेडकर तिराहे पर खड़े आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चालान कर दिया.