शामत: यूपी व बिहार प्रशासन संयुक्त रूप से रोकेगे दारू व लाल बालू की अवैध तिजारत

बलिया-छपरा के डीएम-एसपी की बैठक, अवैध शराब व लाल बालू की रोकथाम पर हुई चर्चा

यूपी-बिहार के बार्डर पर स्थित जयप्रकाशनगर में हुई बैठक

विगत कुछ दिनों से दोनों तरफ की पुलिस प्रशासन दिख रही सख्त

धन्धे में लिप्त सफेदपोशों पर दोनो तरफ रखी जाएगी नजर, सीएम को सीधे दी जाएगी रिपोर्ट

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

दोनों तरफ एलआईयू रखेगी सतर्क नज

बैरिया(बलिया)। अवैध शराब व लाल बालू की आवाजाही रोकने के लिए यूपी व बिहार प्रांत की पुलिस प्रशासन अब और सख्त नजर आ रही है. मंगलवार को यूपी-बिहार के बार्डर पर स्थित जयप्रकाशनगर में छपरा व बलिया के डीएम-एसपी ने आपस में बैठक कर रणनीति तय की. बैठक में इस बात पर विशेष जोर रहा कि यूपी से शराब बिहार की तरफ न जाने पाए. साथ ही अवैध रूप से लाल बालू बिहार से यूपी में न आने पाए. यूपी-बिहार बार्डर पर दोनों तरफ विशेष रूप से जलमार्ग पर तगड़ी निगहबानी रखने की जरूरत पर जोर दिया गया. छपरा के डीएम सुब्रत सेन व एसपी नंदकिशोर राय और बलिया के डीएम भवानी सिंह व एसपी श्रीपर्णा गांगुली, एडीएम मनोज सिंघल बैठक में भाग लिए.

ज्ञात है कि पिछले कुछ दिनों से लाल बालू व अवैध शराब को लेकर दोनों तरफ की पुलिस प्रशासन सख्ती बरत रही है. गंगा व घाघरा नदी के किनारे डंप पड़े लाल बालू को नष्ट करने की प्रक्रिया से इस अवैध धंधे में लिप्त लोगों की कमर टूटती नजर आ रही है. इसी बीच मंगलवार को दोंनों प्रांत के तटवर्ती दोनों जिलों के उच्चाधिकारियों ने बैठक कर जरूरी रणनीति बनाई. इससे एक बात तो साफ है कि अब अवैध शराब व लाल बालू के धंधा करने वालों के लिए शामत आने वाली है. अधिकारियों ने भी अपने क्षेत्र में सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही है.