जंगली सूअर का हमला, तीन लोग और एक घोड़ा घायल

बैरिया: तहसील क्षेत्र के एनएच 31 के प्रसाद छपरा ढाला पर शरण लिए बाढ़ पीड़ितों पर शनिवार की सुबह जंगली सूअर ने हमला कर दिया. इसमें एक किशोर, दो वयस्क और एक घोड़ा घायल हो गये. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार 21 सितंबर की सुबह एनएच 31 के दक्षिण बाढ़ के पानी में डूबे खेतों में से एक जंगली सूअर निकलकर सड़क पर आ गया. सड़क पर भीड़ देख उसने हमला कर दिया. हमले में एक घोड़ा, एक किशोर और दो वयस्क घायल हो गये.

This item is sponsored by Maa Gayatri Enterprises, Bairia : 99350 81969, 9918514777

यहां विज्ञापन देने के लिए फॉर्म भर कर SUBMIT करें. हम आप से संपर्क कर लेंगे.

बंधे पर रह रहे लोग जब तक कुछ समझते, सूअर एनएच के उत्तर के खेतों में भाग गया. सूचना पर वहां पहुंचे राष्ट्रीय सचल चिकित्सा इकाई के चिकित्सकीय दल ने घायलों का इलाज किया. दो गंभीर रूप से घायल लोगों को 102 नंबर के एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया. बंधे पर शरण लिए बाढ़ पीड़ित काफी खौफजदा हैं.

Click Here To Open/Close