- केंद्र व्यवस्थापक और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बांसडीह : तहसील क्षेत्र के बिगही बहुआरा स्थित श्री पचेव देवी राजमुनी देवी इंटर कॉलेज में गुरुवार को दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान जोनल मजिस्ट्रेट/ एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार ने सामूहिक नकल करते परीक्षार्थियों को पकड़ा.इसकी सूचना डीएम सहित अन्य अधिकारियों को देते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट को एफआइआर कराने का निर्देश दिया.
देर शाम सेक्टर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार पाठक ने केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य के खिलाफ सहतवार थाने में मुकदमा दर्ज कराया. सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ तहसीलदार गुलाब चंद्रा भी थाने पहुंच गये.
बताया जाता है कि परीक्षा के दौरान जब जोनल मजिस्ट्रेट पहुंचे, तो कई कमरों में परीक्षार्थी झुंड बनाकर नकल कर रहे थे. केंद्र पर अफरा-तफरी की स्थिति दिखी.
उधर, गायत्री ज्ञानपीठ इंटर कॉलेज में संदेह होने पर तहसीलदार गुलाब चंद्रा ने पूरे समय रुककर व्यवस्था देखी. पांच परीक्षार्थियों पर संदेह हुआ तो उनका रिकॉर्ड देखने जयनारायण इंटर कॉलेज दुर्गीपुर पहुंचे. अधिकतर परीक्षार्थी बिहार के विभिन्न जिलों के थे.