–चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय किया रेफर
बेल्थरारोड, बलिया. उभांव पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ दलित एक्ट सहित मारपीट तथा धमकी का मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दिया है. यह विवेचना सीओ रसड़ा को सौंपी गई है.
घटना के बारे में दर्ज प्राथमिक के अनुसार आरोप है कि उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम महुआतर निवासी रामबाबू (18) नामक गोंड जाति के एक युवक की भैंस अपने खुटा से खुला कर आरोपी के खेत में चली गई. जिसको लेकर के वाद विवाद हुआ और बुधवार की प्रातः करीब 8 बजे आरोपी ने हसुआ से युवक के ऊपर प्रहार किया, जिससे उसकी बाईं बांह कट कर खून से लथपथ हो गई.
इस घटना की लिखित सूचना रामबाबू ने उभांव थाने पर दिया. जहां पर पुलिस ने मुकदमा दलित एक्ट सहित मारपीट का मुकदमा दो लोगों के विरुद्ध दर्ज कर चोटिल युवक राम बाबू का डॉक्टरी परीक्षण तथा उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर में कराया. चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल एक्सपर्ट की राय तथा एक्स-रे के लिए रेफर कर दिया है.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)