बलिया। बलिया-छपरा रेलखंड पर छाता स्टेशन के पूरब गुरुवार को रेल पटरी के पास 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मशक्कत की फिर भी इसकी शिनाख्त नहीं हो सकी.
सुबह लोग जब शौच करने गए तो पटरी पर युवक शव देखकर अवाक हो गए. इसकी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. मृतक के शरीर पर लाल टी-शर्ट व चेकदार कुर्ता था. उसके पास एक स़फेद गमछा भी था. काफी प्रयास के बाद भी जब पुलिस मृतक की शिनाख्त नहीं करा पाई तो शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.