- तकलीफ बढ़ने पर उसे भर्ती कराया था आनंद विहार के होली फैमिली हॉस्पीटल में
बैरिया : दिल्ली में नौकरी कर रहे स्थानीय थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के युवक की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गई. मौत की सूचना पहुंचते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. युवक परिवार का बड़ा और एकमात्र कमाने वाला लड़का था. उसका छोटा भाई शव लेकर दिल्ली से निकल चुका है.
खबर है कि सोनबरसा निवासी रामचंद्र यादव का पुत्र 25 वर्षीय सुजीत कुमार यादव बी-टेक करने के बाद 2 माह से दिल्ली के आनंद विहार-पटपड़गंज स्थित हार्वेस्टर कंपनी में नौकरी करता था. प्रदूषण के कारण उसे सांस की बीमारी हो गयी. वह ओखला में किराए के मकान में रहता था.
हालत बिगड़ने पर उसे आनंद विहार के होली फैमिली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उसका पोस्टमार्टम कर शव को दिल्ली से सोनबरसा के लिए भेज दिया गया है. युवक के दो छोटे भाई हैं.
वह पढ़ने में तेज था इसलिए उसके परिवार के लोग जमीन-गहने बेच कर उसकी पढ़ाई पूरी करायी थी. इस खबर से उसके परिवार के सदस्य सकते में हैं.