


हल्दी. बलिया. थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रेपुरा के ऊचकवा डेरा में आई बाढ़ के पानी में सोमवार को एक व्यक्ति डूब गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ समेत उच्चाधिकारियों को सूचना दी.
रेपुरा के ऊचकवा डेरा निवासी उपेन्द्र चौधरी (34)पुत्र राधाकृष्ण चौधरी सोमवार को पानी में तैरकर अपने घर जा रहा था कि अचानक गहरे पानी में चला गया. आस पास के लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली.
सूचना पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह,उपनिरीक्षक राधेश्याम सरोज,उपनिरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी सहित अन्य पुलिस कर्मी पहुंच कर पहले उसे ढूंढवाने का प्रयास किया. और तत्काल उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी.

सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर आकर युवक की खोज शुरू कर दिया. लेकिन समाचार लिखे जाने तक एनडीआरएफ उसको खोजने में लगी थी.
(हल्दी से आरके की रिपोर्ट)