आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत, चार झुलसे


रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह

रसड़ा क्षेत्र में गुरुवार की शाम तेज बारिश से जहां लोंगों को राहत मिली. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई. इसी तरह के दूसरे गांव में हुए हादसे में चार लोग झुलस भी गए.

रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरदैना में सूरज राजभर (18) पुत्र संजय राजभर अपने गांव के नहर के समीप शौच कर घर लौट रहा था. इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. वहीं घटनास्थल पर ही अचानक गिर गया. परिजनों ने उसे रसड़ा सीएचसी पहुंचाया. वहां डाक्टरों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया.

वहीं घर में बैठे कोप कुरेम निवासी इन्द्रजीत चौहान (23) पुत्र श्री भगवान, पूजा (21) पत्नी इन्द्रजीत, रंजू (50) पत्नी जनार्दन चौहान, संतोष (24) पुत्र आनंन्द झुलस गए. सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया जा रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’