रसड़ा (बलिया)। स्थानीय नगर के बस स्टैंड के समीप सरयू के पोखरा में शनिवार की दोपहर नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.
नगर के जल्पास्थान निवासी बबलू (30 वर्ष) पुत्र लालू पोखरे में नहाते समय गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबने लगा. आसपास के लोग पहुंच कर बबलू को पानी से निकालते तब तक वह दम तोड़ चुका था. काफी समय बीत जाने के बाद भी बबलू जब घर नहीं लौटा तो उसका छोटा भाई महताब उसे तलाशने लगा. लोगों ने बताया कि एक युवक की डूबने से मौत सरयू की पोखरे में हो गई है. वहां पर जाकर वह देखा तो उसका भाई बबलू ही था. इसकी जानकारी होते ही उसके होश उड़ गये. बबलू मुन्सफी तिराहे पर घड़ी की दुकान चलाता था.