गंगा में डूबने से युवक की मौत, सरयू में डूबे किसान की तलाश

बलिया। सदर कोतवाली क्षेत्र में कीनाराम घाट पर एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई. उधर, इसी तरह का दूसरा हादसा बैरिया थाना क्षेत्र में हुआ. दो युवकों के डूबने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया.

सदर कोतवाली क्षेत्र कीनाराम घाट पर रविवार की सुबह दोस्तों के साथ स्नान करने गया दीपक उर्फ गोलू (25) निवासी स्टेशन रोड डूब गया. मल्लाहों के काफी प्रयास के बाद उसे नदी से निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दीपक बलिया रेलवे स्टेशन के पास का निवासी था. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा गया. बताया जाता है कि दीपक शहर के अपने साथियों के साथ गंगा स्नान करने गया था. वहां नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया. इस दौरान वह डूबने लगा. जब तक उसके अन्य साथियों की नजर उस पर पड़ती वह पानी के अंदर समा गया.

उधर, बैरिया दियरांचल के शिवाल मठिया निवासी जितेंद्र यादव (25) पुत्र सुभाष यादव अपना खेत जोतवाने के लिए सरयू पार कर जा रहा था. इसी दौरान तेज धारा की चपेट में आने से वह डूब गया. इसकी जानकारी होते ही आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग घाट पर पहुंच गए और उसकी तलाश में जुट गए, मगर घंटों प्रयास के बाद भी सफलता नहीं मिल पाई. बता दें कि बिहार के सिवान को हॉट स्पॉट घोषित होने के बाद जिला प्रशासन करीब एक माह से सरयू नदी के रास्ते बिहार आने-जाने पर प्रतिबंध लगा रखा है. डुमाईगढ़ घाट पर लगी नावों को हटवा दिया गया है, तभी से गोपाल नगर व शिवाल मठिया सहित आसपास के लोगों को कृषि कार्य के लिए सरयू नदी में तैरकर पार करना पड़ता है.

(तस्वीर प्रतीकात्मक)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE