ट्रक की जद में आने से युवक की मौत
हल्दी, बलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के एन एच-31 पर स्थित परसिया गांव के सामने सोमवार की देर शाम कमांडर जीप पर सवार एक 30 वर्षीय युवक का ट्रक (डम्फर) की जद में आने से मौत हो गई.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचवाया।वहीं दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.
हल्दी थाना क्षेत्र के डांगरबाद बेलहरी गांव निवासी अशोक यादव (30)पुत्र स्व० राजनाथ यादव जो पीडब्ल्यूडी में कर्मचारी थे. सोमवार को बलिया आफिस से घर जाने के लिए कमांडर जीप पर सवार हुए. राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर स्थित परसिया गांव के सामने जैसे ही कमांडर जीप पहुंची सामने से तेज रफ्तार आ रही ट्रक(डंफर )की जद में आ गई. जिसके चलते अशोक की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया तथा दोनो वाहन को अपने कब्जे में ले लिया. घटना की सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया।तो वही परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है.