रसड़ा: इस बार होली पर्व पर फाग गीतों के गीत सुनने को नही मिली. डीजे की बंदी से युवा मस्ती नहीं कर पाये. कोटवारी गांव में युवाओ ने अलग ही तरह का कुर्ता फाड़ होली खेल कर त्योहार मनाया.
युवाओंर ने अपना तथा अपने से बड़ों और बुजुर्गों के साथ कुर्ता फाड़ कर होली मनाया. युवाओ की इस होली में बड़े बुजुर्गों ने भी जमकर साथ दिया.
इस बार होली में प्रधानी चुनाव का भी असर दिखा. शराबियों की खूब कटी चांदी. प्रधान पद के प्रत्याशियों ने पूछ पूछ कर सेवा भाव दिखाया.