मनियर, बलिया. समोसे को लेकर हुए विवाद में एक विशेष समुदाय के लोगों ने एक युवक के ऊपर हमला कर दिया जिससे युवक घायल हो गया. युवक ने 112 नंबर पर फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस तो हमलावर भाग गए. घायल युवक के परिजनों की तरफ से मनियर पुलिस को तहरीर दी गई है. घायल युवक सर्वजीत सिंह पुत्र कमलेश कुमार सिंह निवासी मल्हौंवा थाना मनियर जनपद बलिया का आरोप है कि मैं बुधवार की रात करीब 9:30 बजे एक समोसे की दुकान पर अपने आर्डर दिए हुए समोसा लाने गया हुआ था.
दुकानदार ने बताया कि चोरकैंण्ड गांव के कुछ युवक समोसा लेने के लिए आए हुए थे. मेरे तरफ से मना किया गया कि समोसे का आर्डर सर्वजीत सिंह ने दिया है तो मैं आपको समोसा नहीं दे सकता.
इस पर युवक भड़क गए और दुकानदार सहित मुझको भी गाली दिए. इसकी उलाहना मैने गाली देने वाले युवकों के परिजनों को दिया और फिर आकर समोसे की दुकान पर बैठ गया.
इसी बीच 8-10 की संख्या में गोलबंद होकर उक्त जाति विशेष के युवक आए और लाठी-डंडे से सर्वजीत सिंह के ऊपर हमला कर दिया। इसकी सूचना मल्हौंवा गांव के युवकों को हुई तो वह भी घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों तरफ से कहासुनी हो रही थी तब तक पुलिस को सूचना दे दी गयी.
इस संदर्भ में एसएचओ मनियर आरआर यादव ने कहा कि घायल युवक के परिजन के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हमलावर घर से भागे हुए हैं.
(मनियर संवादाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)