नगरा, बलिया. हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री की शिकायत पर नगरा पुलिस ने धमकी व गाली देने को गिरफ्तार कर लिया है। हिन्दू वाहिनी के जिला मंत्री राजीव कुमार सिंह चंदेल ने शिकायत की थी कि गुरुवार को सायंकाल नगरा थाना क्षेत्र के एक युवक ने मोबाइल फोन पर गाली देते हुए सूबे के मुखिया को भी अपशब्द कहा था.
राजीव सिंह चंदेल ने अपने संगठन के कार्यकर्ताओ को इसकी जानकारी दी थी, जिस पर कार्यकर्ता आक्रोशित हो उठे. जिला मंत्री चंदेल कार्यकर्ताओ के साथ थाने जाकर गाली तथा अपशब्द कहने वाले युवक के खिलाफ मोबाइल नंबर सहित तहरीर दी.
तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया तथा उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर युवक के घर पहुंच गई. पुलिस को देखकर युवक खेत में भागा. शंका होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को खेत से पकड़ लिया. पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अंकित यादव उर्फ नंदन बताया.
पुलिस के मुताबिक युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध असलहा, एक कारतूस व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया.
थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम में वे स्वयं, एसआई शंकर यादव, हेका सत्यनारायण यादव, का भानु पांडेय, रवि यादव, मका रंजू यादव, ज्योति मिश्रा सहित आधा दर्जन से उपर पुलिस कर्मी शामिल रहे.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)