21 जून को विश्व योग दिवस पर मंडल स्तर पर होगा योग का कार्यक्रम

news update ballia live headlines

बलिया. भारतीय जनता पार्टी जिले की बैठक जिराबस्ती स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई.  बैठक में केंद्र सरकार के 30 मई को 8 वर्ष पूरे होने पर पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले अभियान और कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई.

बैठक में आगामी अभियानों और कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने कहा कि केंद्र सरकार के 8 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के तहत पार्टी द्वारा 8 वर्ष के उपलब्धियों के तहत 2 जून को रिपोर्ट टू नेशन के तहत जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष व सांसद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों को बताएंगे. 1 से 14 जून तक बूथ संपर्क अभियान के तहत जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों द्वारा पार्टी द्वारा तय किए गए शक्ति केंद्रों के बूथों तक जाकर बूथ सशक्तिकरण में हिस्सा ‌लेंगे. 7 से 13 जून के बीच युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा विकास तीर्थ बाइक रैली शुरू होगी. जून जिला मुख्यालय पर गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश का कोई नेता मुख्यातिथि होगें. 21 जून को विश्व योग दिवस पर मंडल स्तर पर योग का कार्यक्रम किया जाएगा.

इस मौके पर सुरेन्द्र सिंह,संजीव कुमार डम्पू,संजय मिश्र,रामजी सिंह, मनोरमा गुप्ता , विजय बहादुर सिंह,प्रदीप सिंह,आलोक शुक्ला,रंजना राय,प्रयाग चौहान,अरुण सिंह,सतबीर सिंह, अशोक यादव, कृष्णा पाण्डेय,संतोष सिंह,पंकज सिंह,दीलीप गुप्ता,रणजीत कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे.

(पंकज कुमार की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’