रसड़ा (बलिया) | ब्रम्हाईन सती मन्दिर पर रविवार को उत्तर प्रदेश कताई मिल मजदूर श्रमिक, रेलवे ठेका मजदूर यूनियन, भूमि अधिकार मोर्चा एवम् विभिन्न मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई.
इसे भी पढ़ें – बलिया समेत सात जिलों के डीएम हाईकोर्ट में तलब
इस बैठक में दो सितम्बर को तहसील प्रांगण में आयोजित धरना प्रदर्शन की रणनीति तैयार की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे कताई मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर 2 सितम्बर को किसान मजदूर विरोधी नीतियों, उद्योग विरोधी कानून एवम् श्रमिक संगठनों के कानून के विरोध में भारत बंद के आह्वान पर रसड़ा में भी जुलूस के द्वारा तहसील प्रांगण में पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें – गड़वार में बाइक की टक्कर से युवती की मौत
साथ ही उप जिला अधिकारी को पत्रक सौपा जाएगा. सभी किसानों मजदूरों को ब्रम्हहाइन सती के मन्दिर पर पहुंचने का आह्वान किया गया. इस मौके पर राघवेन्द्र कुमार, सहदेव भगत, कमलेश सिंह, राधामोहन सिंह, धर्मनाथ प्रसाद, विजय शंकर, जवाहर प्रसाद, गुलाब देव नारायन, उषा देवी, मंजू देवी, रंजना देवी आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. संचालन रेलवे ठेका मजदूर के अध्यक्ष सुरेश कुमार गौतम ने किया.
इसे भी पढ़ें – बड़सरी में जीजा-साली की लटकती लाश मिली