

बलिया. राज्य महिला आयोग की सदस्या निर्मला द्विवेदी का आगमन 21 अक्टूबर को जनपद में होगा. वह लोक निर्माण विभाग के डाकबंगले के कक्ष संख्या 02 के स्थान पर अब कलेक्ट्रेट सभागार में महिला जनसुनवाई कर महिलाओं की समस्या को सुनेंगी और त्वरित निस्तारण के लिए सम्बन्धित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करेंगी.
सिटी मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों को इस जनसुनवाई कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी मो0 मुमताज ने दी है.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)
