![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकंदरपुर, बलिया. सिकंदरपुर कस्बे के मोहल्ला मिल्की में बुधवार की देर शाम अपने मायके में रह रही 40 वर्षीय विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मिल्की मोहल्ला निवासी स्वर्गीय कमरुद्दीन की पुत्री रोशन लगभग एक वर्ष से मायके में रह रही थी. रोशन की शादी लार में हुई थी. बुधवार को रोशन का भाई बदरुद्दीन इलाज के लिए मऊ गया हुआ था. घर में रोशन ही थी, देर शाम तक पड़ोसियों ने उसे नहीं देखा तो उसके बारे में पता किया गया. आसपास के लोगों ने घर में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. रोशन का शव छत पर लगे करकट के बांस में रस्सी के सहारे लटक रहा था.
सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने उसके शव को नीचे उतरवाकर शव कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पूछे जाने पर चौकी प्रभारी ने बताया कि रोशन लगभग 1 वर्ष से अपने मायके में अपने भाई के साथ ही रह रही थी. वह बीमार थी तथा उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. उसका भाई इलाज हेतु मऊ गया हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी स्थितियां स्पष्ट हो पाएगी.
(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)