दो दिन से लापता थी महिला, अब कुएं में मिली लाश

हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव के एक खेत में स्थित कुएं में सोमवार की शाम एक महिला की लाश मिली.कुएं में लाश मिलने की सूचना मिलते ही खेतो में काम कर रहे लोग व ग्रामीण मौके पर जुट गए.


प्राप्त सूचना के अनुसार 17 जुलाई को सोनवानी निवासी जयराम पासवान की पत्नी सावित्री देवी (46) अपने घर से पशुओं के लिए चारा लाने गाँव से बाहर खेत मे गयी थी.लेकिन वह घर नही लौटी.परिजन उसे ढूढ़ते रहे ,लेकिन उसका कही पता नही चला.

सोमवार की शाम सोनवानी के दयाशंकर सिंह के खेत मे स्थित पुराने कुएं में एक महिला की लाश होने की सूचना मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से उसे बाहर निकलवाया.

थानाध्यक्ष हल्दी राजकुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने बताया है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त थी. महिला का एक बेटा व दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है.

लाश पूरी तरह से फूलने की वजह से कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.मौके पर पहुची हल्दी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’