ओडिशा से एक सप्ताह पहले चली महिला अब तक नहीं पहुंची

बैरिया: ओडिसा स्थित मायके से पिछले 10 दिसम्बर को चली विवाहिता अब तक न घर पहुंची न मायके. उसकी तलाश में पति परेशान है. घर में कोहराम मचा हुआ है.

बताते हैं कि बैरिया थाना क्षेत्र चांदपुर निवासी अनिता देवी( 32) वर्ष पत्नी जलेस्वर यादव अपने भाई के साथ मायके गयी थी. पिछले 10 दिसम्बर को अनिता घर आने के लिए ओडिसा से जम्मू तवी एक्सप्रेस में हटिया आने के लिए सवार थी.

हटिया से मौर्य एक्सप्रेस से छ्परा 11 दिसम्बर को आना था लेकिन वह अब तक नहीं पहुंची. जलेस्वर यादव ने बताया कि जम्मू तवी ट्रेन पर बैठने के बाद फोन पर बात हुई थी लेकिन बाद मे फोन स्वीच आफ हो गया.

अनिता अकेले ओडिसा से आ रही थी. स्टेशन पर पिता पहुंचाने आये थे. काफी खोजबीन के बाद जलेस्वर ने बैरिया थाने मे तहरीर दी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’