![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकंदरपुर : भीखपुरा मुहल्ले में अपने घर की छत से उतरते समय अचानक पैर फिसलने से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहल्ला भीखपुरा निवासी शांति देवी(60) पत्नी महेन शर्मा रविवार को अपने घर की छत से नीचें उतर रही थी. तभी उनका पैर फिसल गया जिससे वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई.
आनन-फानन में परिवालों ने महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.