मनियर, बलिया. मनियर सिकन्दरपुर मार्ग के निपनिया गांव के समीप मंगलवार को टैम्पू व स्कार्पियो की टक्कर में महिला समेत टैम्पू चालक बुरी तरह घायल हो गया। पास पड़ोस के लोगों ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सिकंदरपुर ले गए। जहां स्थित गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि बघौता बहदुरा निवास दुर्गावती देवी 50 वर्ष पत्नी योगेन्द्र साहनी अपने पुत्र के शादी हेतु सिकंरपुर से बाजार कर घर से लौट रही थी कि निपनिया गांव के पास टैम्पो व स्कार्पियो में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें महिला व टैम्पो चला रहा निपनिया निवासी राजेश 40 वर्ष बुरी तरह घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी। पुलिस इस मामले में कार्यवाही कर रही है
(मनियर संवादाता वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट)