आधी रात गए कच्ची दीवार गिरने से महिला की मलबे में दबकर मौत

रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह

रसड़ा क्षेत्र के रेखहां गांव में रविवार की देर रात कच्ची दीवार गिरने से उसमें दबकर रिश्तेदारी में आई एक महिला समेत तीन बकरियों की मौत हो गयी.

बताया जाता है कि गांव के राम एकबाल चौहान के घर उनकी साली रेवती थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी बिंदु चौहान (48) पत्नी हरिंदर चौहान कुछ दिनों से यहीं अपने बहन के घर आकर रह रही थी. रविवार की शाम को बच्चों के संग खाना खाकर कच्ची दीवाल वाली मडई में वह सो रही थी. इसी बीच रात में अचानक भरभरा कर मिट्टी की दीवाल समेत मडई गिर गयी.

इस हादसे में उक्त महिला समेत तीन बकरियां भी उसमें दब गयी. चीख पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में मलवा को हटाकर सभी को बाहर निकाला. हालांकि तब तक महिला और बकरियों के प्राण पखेरू उड़ चुके थे. सूचना पर पहुंची पुलिस महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दी. घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’