सांप के डंसने से महिला की मौत

बैरिया: सांप के डंसने से उदई छपरा गांव निवासी राजमती देवी (40) पत्नी स्व. अर्जुन तियर की मौत से हो गयी. ग्राम प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घर के बाढ़ में डूबने के बाद उदईछपरा निवासी राजमती देवी अपने परिवार के साथ एनएच 31 पर रह रहीं थीं. मंगलवार की सुबह राजमती को सांप ने डंस लिया. उसके परिवार वाले उसे जिला तुरंत अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गोपालपुर के प्रधान मनोज यादव ने बैरिया के SDM दुष्यंत कुमार मौर्या को इसकी सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

राजमती की पांच लड़कियां और एक लड़का हैं. चार लड़कियों की शादी हो गई है, जबकि प्रिया (11) और पुत्र मंजीत (8) मां के साथ रहते थे. मंजीत के पिता की मौत दो वर्ष पूर्व गायघाट कुआं नम्बर एक पर कमान्डर पलटने से हो गई थी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’