स्वर्ण पदक जीत कर घर लौटे बलिया के लाल को बिठाया सिर आंखों पर 

अमेरिका के लास एंजिल्स में सम्पन्न हुए 2017 वर्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में स्वर्ण पदक जीते शत्रुघ्न


रेवती (बलिया)। कुस्ती में भारत का दबदबा कायम करते हुए अमेरिका के लास एंजिल्स में सम्पन्न हुए 2017 वर्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र सहित भारत का नाम ऊंचा करने वाले मध्य प्रदेश पुलिस भोपाल में बतौर इंस्पेक्टर तैनात पहलवान शत्रुघ्न यादव का स्वागत स्थानीय बस स्टैंड पर क्षेत्रिय लोगों द्वारा फूल माला से लादकर किया गया. पहलवान शत्रुघ्न यादव के बस स्टैंड पर उतरते ही सर्वप्रथम अपनी माटी को नमन कर हनुमानगढ़ी  मंदिर में  मत्था टेका. वहां से लोग अपने सपूत के कारनामों से उत्साहित “जय बजरंगबली” जय श्री राम आदि का उद्घोष करते हुए शत्रुध्न के घर तीलापुर पहुंचे. जहां घर की स्त्रियों द्वारा टीका लगाकर एवं आरती उतार कर शत्रुघ्न का स्वागत किया गया. मध्य प्रदेश पुलिस के रिटायर्ड इंस्पेक्टर दीनानाथ यादव पहलवान के तृतीय पुत्र मध्य प्रदेश पुलिस भोपाल में इंस्पेक्टर पद पर तैनात शत्रुघ्न यादव ने यूएसए में चल रहे 2017 वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में 8 अगस्त को हुई 85 किलोग्राम भारवर्ग कुश्ती प्रतियोगता में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचने के बाद पहली बार अपने घर आये हैं. इससे पूर्व दिल्ली में हुए 2017 वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स के लिए ट्रायल में शत्रुघ्न सफल हुए थे. अपने गृह जनपद बलिया में भारतेंदु कला मंच के माध्यम से आयोजित जिला केशरी प्रतियोगिता में शत्रुघ्न पांच बार जिला केशरी रह चुुुके हैंं. शत्रुघ्न भोपाल में हुए महापौर प्रतियोगिता में  भी खिताबी जीत दर्ज कर चुके हैं. स्वागत करने वालों में प्रधान दतहां राकेश यादव, धनजी यादव, सुरेंद्र नाथ तिवारी, भरथ यादव, पुष्पराज तिवारी “पप्पू”, दिलीप सिंह, सन्तोष केशरी आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’