

सिकन्दरपुर : स्थानीय जुनियर हाई स्कूल में आविष्कार एवं बाल वैज्ञानिक प्रतियोगिता मे पोस्टर, क्विज तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके तहत शिक्षा क्षेत्र नवानगर के प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 1000, 600, 400 और 200 रुपये के पुरस्कार खंड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने प्रदान किये.

इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुशील कुमार, मंत्री विनय कुमार यादव, जहीर आलम अंसारी, अशोक कुमार यादव, अमरनाथ यादव, अभिलाष चन्द्र मिश्रा, मोहन कान्त राय, लल्लन शर्मा, काशीनाथ राय, राजकुमार, विभूति नारायण, जितेन्द्र प्रसाद, ओमप्रकाश वर्मा, वीरेन्द्र मौर्य आदि भी उपस्थित थे.