तो आत्मदाह करेगी ‘भोले सेना’

बलिया लाइव न्यूज 

बलिया। भोले सेना की बैठक शनिवार को स्थानीय बाजार में सम्पन्न हुई, जिसमें कार्यकर्ताओ ने बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी पर रोष जताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने जितनी तत्परता से दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार किया है, उतनी ही तेजी से बसपा नेताओं को भी गिरफ्तार करे.

सिर्फ दयाशंकर की गिरफ्तारी को एकपक्षीय करार दिया

वक्ताओं ने कहा कि पूर्व भाजपा नेता की पत्नी स्वाति सिंह ने भी मायावती सहित दिग्गज बसपा नेताओं पर मुकदमा दर्ज करवाया है. कहा कि प्रदेश सरकार बसपा नेताओं को गिरफ्तार न कर एक पक्षीय कार्रवाई की है, जो निंदनीय है. यदि शीघ्र बसपा नेताओं की गिरफ्तारी नही हुई तो भोले सेना पांच अगस्त को नगरा बाजार में शांति मार्च कर सरकार से बसपा नेताओ की गिरफ्तारी की मांग करेगी.

पूर्व भाजपा नेता को तत्काल रिहा करने की मांग

कहा कि यदि पूर्व भाजपा नेता की रिहाई जल्दी नहीं हुई तो शांति मार्च उग्र होगा. संगठन के सदस्यों द्वारा आत्मदाह भी किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. बैठक में राकेश सिंह, मयंक गिरी, रोशन सिंह, सुधाकर यादव, मिथिलेश शर्मा, अनीश पाण्डेय, राहुल सिंह, यशवीर, धन्नू सिंह, पूरन मल गुप्ता, उमेश सिंह, विजय, विशाल, वीरेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता जगरनाथ सिंह एवं संचालन जय सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’