
बैरिया, बलिया. सोमवार को दोपहर यूपी बिहार को जोड़ने वाले माँझी घाट स्थित जयप्रभा सेतु से अपने पति की मौजूदगी में पत्नी ने एक सौ फुट नीचे सरयू नदी में छलांग लगा दिया और देखते ही देखते सरयू नदी के गहरे पानी में महिला डूब गई.
आंखों के सामने घटी घटना के बाद बदहवास पति ने भाग कर मछुआरों के सहारे पत्नी को बचाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
सरयू में डूबी महिला रिविलगज थाना क्षेत्र के आलेख टोला निवासी स्वर्णकार सतीश प्रसाद की पत्नी सुनीता देवी 25 वर्ष बताई जाती है. सतीश प्रसाद ने बताया कि मानसिक रूप से बीमार अपनी पत्नी को बाइक पर बिठाकर इलाज हेतु उसे छपरा लेकर जा रहा था.
इसी बीच जयप्रभा सेतु के बीचोबीच उसने उल्टी करने की इच्छा जताई और सेतु के रेलिंग के सहारे खड़ी होकर उल्टी करने के बजाय अचानक एक सौ फुट नीचे नदी में उलट गई.
अजीबोगरीब वाक्या देख लाचार पति शोर मचाने लगा. शोर सुनकर मछुआरों ने डूब रही महिला को नाव के सहारे बचाने का भरपूर प्रयास किया. हालांकि उसे बचाया नही जा सका.
सूचना पाकर माँझी तथा बैरिया थाना पुलिस पहुंची तथा शव को हर हाल में ढूंढ निकालने का परिजनों को आश्वासन दिया. खबर भेजे जाने तक नाव के सहारे शव की खोजबीन की जा रही थी. डूबी महिला को दो पुत्र व एक पुत्री हैं.
(बैरिया संवाददाता वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)