सिकन्दरपुर (बलिया)। बलिया से सडक़ मार्ग से देवरिया जा रहे यूपी के जल संसाधन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी का बस स्टेशन चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद कर गाजे बाजे के साथ स्वागत किया. इस मौके पर अरविंद राय, ओमप्रकाश राय, प्रयाग चौहान, भीम गुप्ता, रमाशंकर यादव, प्रिंस राय व उमेश चंद आदि मौजूद रहे.
इसी क्रम में गड़वार मंडल अंतर्गत गुरवां, खड़ीचा, नूरपूर, रतसर और परानपुर गावँ में आयोजित जन चौपाल में जनता की समस्याओं को मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सुना तथा मौके से फ़ोन करके निराकरण का निर्देश दिए. इस मौके पर खंड विकास अधिकारी हनुमानगंज, खंड विकास अधिकारी गड़वार, सम्बंधित थानाध्यक्ष, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी आदि मौजूद रहे.
लेटेस्ट अपडेट
- सिकंदरपुर में मंत्री उपेंद्र तिवारी का गाजे बाजे के साथ स्वागत
- सिकंदरपुर क्षेत्र की चार कोटे की दुकानें निरस्त
- जिले में विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 11 लोग घायल
- नागा जी सरस्वती विद्या मन्दिर अखनपुरा में संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण
- नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी कल बांसडीह में
- राहुल गांधी के जन्मदिन पर बांसडीह में बंटा फल-मिठाई
- पचरुखिया गंगा घाट पर डूबे युवक का शव उतराया मिला
- बलिया/बनारस LIVE न्यूज अपडेट – आज की खबरें अभी पढ़ें, सिर्फ 1 मिनट में
- दुबहड़ से सहरसपाली तक बदले जा रहे हैं तार, सुबह 8 से दोपहर बाद 3 बजे तक बुध तक पॉवर कट