बलिया। ईद मिलादुन नबी के अवसर पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के कैम्प कार्यालय चित्तू पाण्डेय चौराहा पर अकमल नईम खां मुन्ना सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश, 361 नगर विधान सभा क्षेत्र सपा के नेता द्वारा सभी जुलूसों एवं उल्माओं मौलाना तनवीर, हाफिज मुख्तार साहब एवं कारी नौसाद साहब का फूल माला पहनाकर अभूतपूर्व स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया. इस अवसर पर बहेरी के प्रधान अजिमुल्ल शेख, अबू उमेर, अकिल अंसारी, इरशाद अहमद, हाजी मुज्जफर अली, काजी सुफियान, शाहिद अली हीरा आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – नूरी जामा मस्जिद से निकाला गया बारावफात का जुलूस
सुखपुरा प्रतिनिधि के मुताबिक बारावफात के अवसर पर मुस्लिम बन्धुओं ने जुलूस निकाल पैगम्बर मो. साहब को याद किया. जुलूस को पूरे कस्बे में भ्रमण करवाया गया. इस मौके पर नन्हे मियां, रियाजुद्दीन, बबलू, हाफिज अलाउद्दीन, जहांगीर, जावेद, मुस्ताक, फूल मोहम्मद, हैदर, खालीद रजा, रमजान शेख आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें – सहतवार में पुरानी मस्जिद पर नबी की याद में जलसा