नवनियुक्त भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह का गर्मजोशी से स्वागत

सुखपुरा : भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त बेरुआरबारी मंडल अध्यक्ष का पार्टी कार्यकर्ताओं ने ब्लाक मुख्यालय स्थित हनुमान मंदिर पर भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओ ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी का इजहार किया.

 

नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष प्रमोद सिंह बुच्चू ने कहा कि पार्टी के निर्देशों का पालन, कार्यकर्ताओं के सम्मान की रक्षा और समाज के अंतिम व्यक्ति तक उसका अधिकार पहुंचाने का प्रयास निष्ठा से करते रहेंगे.

कार्यक्रम में उपेन्द्र सिंह मुकुन्दी, छात्र नेता आलोक सिंह कुंवर, बसंत सिंह, रमायण सिंह, राजेश दुबे, राकेश गुप्ता, मनोज सिंह, बालेन्दु, मिथुन, दीपक सिंह,श्रीभगवान गुप्ता, पंकज सिंह, धर्मेंद्र शामिल थे.

साथ ही, पुण्यदेव उपाध्याय, गुड्डू पांडे, रोशन सिंह, चंद्र प्रकाश पांडे, आशीष सिंह, दिलीप मिश्रा, धनजी सिंह, राजकुमार स्वर्णकार, कुंदन सिंह आदि भी मौजूद थे. समारोह की अध्यक्षता श्याम लाल और संचालन बसन्त कुमार सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’