बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के भीमपुरा नम्बर दो खालिसपुर मार्ग पर शनिवार की देर शाम बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से एक लाख रुपये मूल्य के सोने व चांदी के आभूषण तथा नकदी लूट लिए.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसओजी की टीम ने घेराबंदी की, कितु सफलता हाथ नहीं लगी. क्षेत्राधिकारी केपी सिंह ने भी पहुंचकर घटना के बाबत जानकारी हासिल ली. इंदासों ग्राम निवासी सुरेंद्र वर्मा की विशुनपुरा चट्टी पर स्वर्ण आभूषण की दुकान है. हर रोज की भांति दुकान बंद कर सुरेंद्र बाइक से घर लौटे रहे थे.
भीमपुरा व खालिसपुर के बीच निर्जन स्थान पर जब वह पहुंचे तो वहां पहले से ही घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर उन्हें रोका और बाइक की चाबी छीन ली. फिर बाइक की डिग्गी खोलकर उसमें रखा बैग निकाल लिया और अपनी बाइक से भाग निकले. लुटेरों के भागने के बाद दुकानदार ने घटना की जानकारी अपनी ही मोबाइल से सौ नंबर पुलिस को दी. बैग में 12 हजार रुपये नकद, चांदी और सोने के आभूषण थे. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पुलिस के साथ एसओजी टीम लगी है. शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा.