अलमारी तोड़ , नगदी व गहना चोरी

हल्दी, बलिया. थाना क्षेत्र के नीरूपुर गांव में बुधवार की देर रात चोरो ने घर में रखी आलमारी को तोड़कर नगदी समेत करीब तीन लाख रुपये के गहने चुरा ले गए. गुरुवार की सुबह इसकी जानकारी होने पर 112 नंबर पर फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुयायना किया. पीड़ित ने इसकी लिखित सूचना पुलिस को दी हैं.

 

नीरूपुर निवासी अभिषेक प्रसाद पुत्र विश्वनाथ प्रसाद ने अपने लिखित तहरीर में कहा है कि रोज की भांति खाना खाकर अपने-अपने घर में सो गये. करीब एक बजे उठकर शौच किया फिर से सो गए. सुबह करीब पांच बजे नींद खुली तो देखा कि भाई वाले कमरे के दरवाजे का कुन्डी बाहर से लगी है,और जिस कमरे में आलमारी थी उसकी कुंडी खुली हुई है. अनहोनी की आशंका से परेशान होकर पहले भाई वाले कमरे का कुंडी खोला और आवाज दिया तो भाई अंदर से आया.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

वहीं बगल वाले कमरे में गया तो देखा कि आलमारी टूटी पड़ी थी. जिसमें रखा नगदी समेत तीन लाख के गहने गायब हो गए है. जिसकी लिखित सूचना हल्दी पुलिस को दे गई है. पुलिस मामले कि छान-बीन कर रही है.

(हल्दी संवाददाता आरके की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE